पानी पानी बरस रहा है
जीवन जीने के लिए तरस रहा है
क्यों देता तू इतना
जब जरूरत नही होती जितना
सूखा देता तो इतना
पानी के लिये हरेक तरसता
पानी देता तो इतना
सूखे के लिए हरेक तरसता
देता तो छप्पर फाड़के देता
वरना छप्पर भी नसीब न होता
दे दे के तू त्राही त्राही मचाता
न देके तू त्राही त्राही बजाता
क्या कुसूर होता उनका
जो ज्यादा से मर जाते
क्या कुसूर होता उनका
जो बिना कुछ मिलनेसे मरते
तेरा हिसाब क्यों नही देखता
जो तेरेसे डरते
उनको तू और डरता
बाकी जो तेरेसे न खोप खाते
उनको तू मजे लुटाता
अब न भरोसा रहा मेरा
देर आये दुरुस्त आये पर
अब देर भी होती तो इतनी
दुरुस्त का कोयी मायना नही रहता
भरोसा था भरोसा है
टूटने ने से पहले संभल
वरना तेरे ज्यादा के चक्कर में
टूट टूट के बिखर जायेगा
No comments:
Post a Comment