राष्ट्रीय सुरक्षा सल्लागार श्री अजीत डोभाल जी ने अपनी नया डिफेंसिव ऑफेंस शस्त्र का इजहार किया तो पाक को इसका उत्तर देना मुश्किल हो गया ।
श्री डोभाल ने २५ सप्टेंबर को SSTRA University में अपने लेक्चर में कहा था की भारत को डिफेंसिव नीती के आलावा डिफेंसिव ऑफेंस इस नीती का अवलंब करना चाहिये ।
यह नीति का कारण बताते हुवे उन्होंने यह कहा था की यदी हम ये नीती का अवलंब करते है तो इसका उत्तर पाकिस्तान के पास नही होगा इसका उत्तर देना पकिस्तान को संभव नही।
इस नीती बारे में विस्तृतता से बताते हुवे इस नीती में हमारे सीमाओंका रक्षण और जहासे आक्रमण होता है वहां जाके प्रतीआक्रमण जिससे आक्रमण करने वालो को सबक मिलसके।
इस नीती का अवलंब भारत के प्रधान मंत्री जी ने सर्जिकल स्ट्राइक में तंतोतंत किया है उरी का आतंकी हमला होने के ४ दिन बात शत्रुराष्ट्र के इलाके में जाके ३८ आतंकीको मरना उनके छुपने की जगह को तहस नहस करना और बिना कोई नुकसान होते हुवे वापीस आना ये डोभाल जी ने बताये नीती का अवलंब ही है।
अपने लेक्चर में श्री डोभाल जी ने आतंकका इतिहास और उसकी उत्तपति के बारे विस्तार से बताया है सुरक्षा सल्लागार किस तरीक़ेका चाहिये ये उनके अभ्यास और बुद्धि चातुर्य से प्रतीत होता है मोदीजी ने अपने पास ये हिरा रखके बहुत महत्वपूर्ण काम किया है।
m.youtube.com/watch?v=v4RaCJ …
श्री डोभाल ने २५ सप्टेंबर को SSTRA University में अपने लेक्चर में कहा था की भारत को डिफेंसिव नीती के आलावा डिफेंसिव ऑफेंस इस नीती का अवलंब करना चाहिये ।
यह नीति का कारण बताते हुवे उन्होंने यह कहा था की यदी हम ये नीती का अवलंब करते है तो इसका उत्तर पाकिस्तान के पास नही होगा इसका उत्तर देना पकिस्तान को संभव नही।
इस नीती बारे में विस्तृतता से बताते हुवे इस नीती में हमारे सीमाओंका रक्षण और जहासे आक्रमण होता है वहां जाके प्रतीआक्रमण जिससे आक्रमण करने वालो को सबक मिलसके।
इस नीती का अवलंब भारत के प्रधान मंत्री जी ने सर्जिकल स्ट्राइक में तंतोतंत किया है उरी का आतंकी हमला होने के ४ दिन बात शत्रुराष्ट्र के इलाके में जाके ३८ आतंकीको मरना उनके छुपने की जगह को तहस नहस करना और बिना कोई नुकसान होते हुवे वापीस आना ये डोभाल जी ने बताये नीती का अवलंब ही है।
अपने लेक्चर में श्री डोभाल जी ने आतंकका इतिहास और उसकी उत्तपति के बारे विस्तार से बताया है सुरक्षा सल्लागार किस तरीक़ेका चाहिये ये उनके अभ्यास और बुद्धि चातुर्य से प्रतीत होता है मोदीजी ने अपने पास ये हिरा रखके बहुत महत्वपूर्ण काम किया है।
m.youtube.com/watch?v=v4RaCJ …
No comments:
Post a Comment