Saturday, 21 May 2016

जाने कैसे गुजर गये

Image result for sketch of marriage after some year

जाने कैसे गुजर गये ये बरस हमारे दरमीयान 
पच्चीस बरस हो  गये हमे मिलने के दरमीयान 


आज कल बाते कम होती है अदाये जादा 
उसकी आखे ही बोलती है जुबान से जादा 

जाने ,,,,,,,,,,

वो बरसती है तो ऐसे तुफान से बरसती है 
चाहे प्यार में या गुस्से में मेरी हालत बनती है 
जैसे तुफान में उजडी हुई बस्ती से जादा 

जाने,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

शादी के तुरंत बाद मेरी जुबान चलती थी जादा 
ओ चुपसी बैठती थी अब पलटे भाग हमारे 
ओ कैची सी जुबान चलाती हम कपडे की तर चूपसे खुद को 
काट लेते है 

जाने,,,,,,,,,,,,,,,,

पच्चीस बरस बाद में लगता है  हमको न रही 
प्यार कि ओ उमंग गलत है हम 
पुराना आचर  ही लगता  है नये  से जादा खंमंग 

सुनील २२/५/१६  


No comments:

Post a Comment