चाहिये ऎसा देश का प्रधान
जिसको हो न अपने पद का गर्व
जिस को प्यारा देश हमारा
जिसका जीवन हो महान
चाहिये ऎसा देश का प्रधान
जो भारत मां के लिये मिटणे को हो तॆयार
जो मा को करे गौरवांकित
जो जाणता देश का कल्याण
चाहिये ऎसा देश का प्रधान
जो न हो लोभ का मारा
जिसका क न हो कोई नालायक दुलारा
जिसको न हो अपने संपत्ती कि शान
चाहिये ऎसा देश का प्रधान
यदी कोई ऐसा सपूत दिखे
हम हॆ उसके लिये आगे अने को तॆयार
देश तो याही चाहता हॆ
देखते हॆ करता हॆ क्या कोई पुरी ये आन
चाहिये ऎसा देश का प्रधान
सुनील ४/५/१६
No comments:
Post a Comment