नरेंद्र भाई हार्दिक बधाई और अनेको अनेक शुभ कामनाये
इस राष्ट्र को लाल बहादुर शाश्त्रीजी के बाद जिस प्रकार के राष्ट्र प्रुमुख की आवश्यकता थी ओ आज आप पूरी कर रहे हो ।
आप के प्रधान मंत्री बननेसे इस राष्ट्र को उच्चपदस्थो से होने वाला भरष्ट्राचार कही गुना कम हो गया है । इतना ही नही अब लोगोंको भरष्टाचार करने में डर भी लगने लगा है ।
पिछले साशन काल में दुर्भग्य से भरष्टाचार ये शिष्टाचार बनके बैठा था , कम से कम ये धारना तोड़ने में आप कामयाब हो गए हो ।
आप ने विदेशनीती में जो नये आयाम जोड़ने का संकल्प दिखाया है उसकी प्रशंसा करे बिगर मैं आगे बढ़ना नही चाहता ,आपकी गतिशील विदेश नीती से अपने अनेको अनेक नये देशो को भारत से जोड़ा है । इतना ही नही इससे हमारे पड़ोसी की पोल पुरे विश्व में खोलनेसे उसको पुरे विश्व में अलग थलग करने में आप लगभग कामयाब गये हो । आप का ये प्रयास भारत को विश्व गुरु के स्थान पर मण्डित करने का प्रयास है और भारत की जनता ने साथ दिया तो आप इस प्रयास में निशित ही कामयाब हो जाओगे इसका मुझे विश्वास है ।
इसमें मुझे नेपोलियन के बारे में कार्ल का ये वाक्य याद आ रहा है
Tactics is the art of using troops in battle;
- Carl von Clausewitz
आप इस राष्ट्र की गरीब रेखा के निचे रहने वालोंका ज्यादा ध्यान देते हो इससे ओ अब आश्वस्त होने लगे है ।
आपकी जनधन योजना हो या गैस सब्सिडी छोड़ने की योजना हो या गरीब किसान के खाते में सबसिडी ट्रांसफर की योजना हो इन्ही उयोजनाओंसे गरीब और सामान्य भारतीय तक मदत या सब्सिडी का पैसा बिना कोई रिश्वत दिये पोहच रहा है ।
आप की मेक इन इण्डिया नामक विचार प्रत्यक्ष कार्यान्वित होने में थोड़ा वक्त तो लगेगा लेकिन इस योजना का दूरगामी परिणाम बड़ाही लाभप्रद होगा ये कहने में हमे कोई संदेह नही लगता । आप इस यौजना को चलाते हुवे बापू और लोकमान्य तिलक जी का ही विचार कार्यान्वित कररहे हो । इससे हमारे गांव और शहर स्वयंपूर्ण हो जायेंगे उससे ही ग्राम स्वराज्य और स्वदेशी की संकल्पना साकार हो सकेगी ।
सामान्य भारतीय के स्वाथ्य के बारे में भी आप ने योग और आयुर्वेद को बढ़वा देने का जो प्रयास किया है ओ निशित ही सराहनीय है । आज इस विचार को राजमान्यता मिलनेसे उसमे न केवल सुधार आयेगा बल्की हमारी ये राष्ट्रिय धरोहर के रूप में विश्व के सामने रखी जाएगी । इससे अलोपेथिक में चल रहे गलत कामो का भी चलन कम होगा इसकी भी कोशिश की जानी चाहिये ।
नरेंद्र भाई गत २ या ३ साल में आप इसराष्ट्र के लिये दिनरात मेहनत कररहे है उसका असर आपके स्वस्थ्य पर न पड़े इसका भी खयाल करना होगा आप हमारे लिये ओ भी करेंगे इसका हमे विश्वास है ।
आपको जन्मदिन की लाख लाख बधाई
No comments:
Post a Comment