भारत के तमाम नागरिको थोडासा सयम करो । उरी में जो भी घटना हुई है इसका हरेक को गुस्सा है ।
लेकिन अभी तो ये वारदाते बढ़ती ही रहेंगी जब तक इनका पूरा खात्मा न हो ।
सरकार ने जिस तरह से कश्मीर का पूरा मामला निपटने की तैयारी की है उससे इन दरिंदो ने कश्मीर में जो मेहनत की थी की जिसकी वजह से वो चाहतेथे की सरे देश में अस्वस्थता फैले कश्मीर दिनरात जलता रहे और ये UN असम्बलीमें मानवता का राग अलापते रहे ये कुछ होने वाला नही है । इतना ही नही आज तक भारत के खर्चे पर जिन गद्दारोका ये उपयोग करते आये है उनका भीहुक्का पानी बन्द होने की नोबत आ गई है ।
इनका अपना देश जो आतंक को पनाह देता है ओ भी दुनिया के नक्शे पे सभी देशो के सामने आतंक वादी देश जाहिर करने के करीब आया है । यहातक की अमेरिका के पार्लमेंट में इसतरीक़ेका बिल भी पेश हुवा है । सभी तरफ से इन आतंक को घेरनेकी तैयारी चालू है और उसमे हम कामयाब हो रहे है । अब कोई इस्लामिक सघटन इनके बाजु खड़ा नही हो रहा है ।
आजकल जो भी लड़ाइयां होती है उससे पहिले ये जरूरी होता है की विश्वका इसपर क्या कहना है जिससे आप अलग थलग पड़ने का जोखिम उठा लेते है और उसकी बढ़ी भारी किम्मत चुकानी पड़ती है । अबके सरकार ने अपने प्रयासोंसे ये जोखिम हटा ली है अब कोई देश यदि भारत पाकिस्तान पे आक्रमण करेगा तो हमे दोष नही दे सकता.
आजकल की लड़ाइयों में हत्यारो से कम और विश्व व्यपार में ज्यादा खेली जाती है । व्यपार ही उसका मुख्य हत्यार बना हुवा है । आज के तारिक में चीन के आलावा कोई ऐसा देश नही बचा है जो पाकिस्तान के साथ व्यापर में वृद्धि करना चाहता हो या कोई नया कारोबार खड़ा करना चाहता है । इतना ही नही चीन भी अपनी CPEC में की गयी लागत पे चिंतित है ।
अभी यही वक्त है की इस पाकिस्तान नामक नासूर को ठीक करने का सही वक्त आ गया है । लेकिन इसमें जल्दबजी बिलकुल नही करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment