Saturday, 25 June 2016

ना भारत ने हरी ये बाजी

ना भारत ने हरी ये बाजी 
ना मोदी ने हार मनी है। 

जब  सोया हुवा शेर जगता है 
भगदड तो मचनी ही थी ।

जंगल मे नजदीक थे 
ओ चुप्पी साधे बैठ गये 
सोच  रहे थे  कोई तो होगा 
माई का लाल विरोध करेगा ।

अखीर ड्रगन इंनके काम आया 
ओ भी डरते सामने आया 
हा ना की भाषा बोलने लगा।

NPT  का कारण देके 
अपने आपका छूटकरा पाया।  

 

No comments:

Post a Comment