Sunday, 8 May 2016

मां एक शक्ती है

Image result for feeding mother sketch

मां एक शक्ती है
मां ही  जीवन दाती  है
मां के बीना दुनियामें हमा री  न  कोइ हस्ती ।

मा तेरे दुध ने सीचा जीवन
करजदार है हम तो  तेरे
न किश्तोमे  न एकमुश्त
इसे न चुका सकते है हम ।

तेरा जीवन सार्थक हो
 तू सदा मुस्कुराती रहे
तुझे सदा सुख मिले
इसी से  तो  ब्याज  चुकता।

हम फले फुले
बडे होकर आछे इंसान बने
तो तू करुणा कि मूर्ती हो
 माफ कर देती है मुद्दल की सर्थकता ।

सुनील ८/०५/१६




No comments:

Post a Comment