Friday, 29 July 2016

पैसा ओर ज्ञान में बडा कोन ?














young generation के लिए चित्र परिणाम



knowledge के लिए चित्र परिणाम
PAISA के लिए चित्र परिणाम





आज मेरी लाडकी ओर मुझमे एक बहस हो  गयी ।

बहस बडी ही दिलचस्प ओर आज की यंग जनरेशन कीस दिशा में सोच रही है इसका अंदाज उस बहस से
मैं जानने लगा ।

बहस  पैसा ओर  ज्ञान इसमे बडा कोन ? इस विषय पर चल रही थी ।

मैं सहज ही अपने पुराने  संस्कारो की वजह से ज्ञान को जादा महत्व दे रहा था ओर वो आज के जमाने से
जादा जुडने की वजह  से पैसे को जादा महत्व दे राही थी ।

मै उसे ज्ञान की महत्ता बताने की पुरजोर कोशीश कर रहा था । उसके लिये मैने उनको अनेक ज्ञानीयोंकी
लंबी लिस्ट बाता दी इतना ही नही ज्ञान होने की वजह से उनको मिले मान सम्मान कि भी चर्चा उसके साथ
करने की कोशिश कर रहा था ।
उसने अपनी बात रखने के लिये ऊन बडी हस्तीयोन्का निजी जीवन ओर उनमे उनको आयी अनेक हुवी
अनेक बाधा मेरे समाने रखना शुरु किया ओ अपने प्रकटन में ज्ञान का महत्व कम करने की ओर पैसे
महत्व जादा दिखाने की उसकी कोशिश मुझे विस्मय में डाल रही थी ।

ये बहस बहुत समय तक चल रही थी ,,,,,,,,,,,,

इससे ये बात को मैं  मनमे  सोच रहाथा की इस पिढी को ज्ञान से कोई परहेज नही है बलकी  ये लोग ज्ञान को
पैसे कमाने का एक जरिया मानते है । ओर उसी के लिये जादा उसके गहराइ न जाते हुवे उसको पैसे कामाने का यंत्र के रूप में देखने लगे है  ।इनका जादा तर ध्यान कितना पढणे के बाद कितना बडा पैकेज मिलेगा इसके ओर जादा था ।

ये पॅकेज के  चक्कर में ये लोग शुध्द ज्ञान की ओर जाने की बजाय प्रोफेशनल कोर्स की जादा एहमीयत रखते है
जिससे इनका  पॅकेज भी बढेंगा ओर जादा मेहनत भी नही करनी पडेगी ।

इसके लिये शायद आजकी शिक्षण पद्धती ही जादा तर जिम्मेवार लगती है । इसकी शुरुवात शायद परीक्षा पद्धती से होती होगी । इन को परीक्षा में ज्ञान से जादा गुण की चिंता पडी रहती हैं यदी उसमे कटोती हो गयी  तो आगे के सभी मार्ग बंद हो जायेंगे इससे भयभीत हो के ये ज्ञान की बजाय रट्टा मारने की कोशीश करतें रहते है ।

यदी हमको इनको ज्ञान की ओर खिचना है तो उसके लिये हमे शिक्षण पद्धती का समग्र विचार करना पडेगा
शिक्षण गूण से नही तो ज्ञान से नापना  पडेगा । अच्छा ज्ञान से भी अच्छे रोजगार मिलेंगे इसकी व्यवस्था करनी पडेगी

यही विचार मेरे मनमे गुंजने लगे ।

http://trgln.com/offer.php?oid=951864298a633a0446084a7336aa1f13&uid=ca55a1060fa3d35c91d600f34293da60


No comments:

Post a Comment